धूम धाम से मनाई गई महंत बाबा बजरंग दास की 45वीं पुण्यतिथि

बदलता स्वरूप अयोध्या। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की जन्मस्थली अयोध्या में गोलाघाट पाप मोचन घाट स्थित सिद्ध पीठ हनुमान कुटी सरयू तट में पूर्व महंत बाबा बजरंग दास की 45वीं पुण्यतिथि पर संत महंतों ने श्रद्धा सुमन पुष्प अर्पित किया। वर्तमान महंत सरयू दास एवं उनकी योग्य शिष्य कृपा पात्र महंत सिया रमन किंकरी के द्वारा बृहद भंडारे में पधारे संत महंतों को दक्षिणा व अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत सत्कार किया। बाहर से आए भक्तों शिष्यों संत महंतों ने भोजन प्रसाद ग्रहण कर पूर्ण लाभ अर्जित किया। सिद्ध पीठ हनुमान कुटी के महंत श्री सरयू दास के कृपा पात्र शिष्या वर्तमान उत्तराधिकारी सिया रमन किंकरी ने प्रेस प्रतिनिधि को बताया। कि स्वर्गीय दादा गुरु की पुण्यतिथि हर वर्ष मनाई जाती है। मंदिर से जुड़े भक्तों शिष्यों के सहयोग से सभी धार्मिक कार्य संपन्न होते हैं। प्रतापगढ़ से पधारे लाल बहादुर बैजनाथ पटेल आदि सभी भक्तों का विशेष सहयोग रहता है।