बदलता स्वरूप गोण्डा। उत्तर प्रदेश पेन्शन कल्याण संस्था गोंडा की बैठक कोषागार के प्रांगण में स्थित पेंशनरों के कक्ष में अध्यक्ष के. बी. सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में संस्था के मंत्री अनिल कुमार श्रीवास्तव ने पिछली बैठक की कार्यवाहियों को पढ़ कर बताया, समस्त सदस्यों ने उसकी पुष्टि की, संस्था के संज्ञान में सदस्यों ने अवगत कराया कि उनके चिकित्सा प्रतिपूर्ति के बिल तमाम विभागों में लंबित हैं, जिससे उन्हें आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, इस संबंध तय किया गया कि जिलाधिकारी को पत्र लिख कर अवगत कराया जाय कि अपने स्तर से वह पत्र लिखकर विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष को निर्देशित करें कि लंबित बिलों को तत्काल भुगतान करें, आइडेंटी कार्ड हेतु चर्चा हुई कि शीघ्र ही सी. टी.ओ. गोंडा से कहा जाये कि समस्त पेंशनरों को परिचय पत्र उपलब्ध कराएँ। 17 दिसम्बर को पेन्शनर दिवस के आयोजन मे सहभागिता हेतु अनुरोध किया गया। पेन्शनरों से अनुरोध किया गया कि अपनी पेन्शन सम्बन्धी समस्या लिखित रूप मे 12 दिसम्बर तक मन्त्री को उपलब्ध करायें। जिससे शीघ्र निदान कराया जा सके। बैठक में प्रेम शंकर लाल श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष, एन. बी. सिंह, उपाध्यक्ष,
कार्यकारिणी के पदाधिकारियों राजेन्द्र कुमार मिश्र, वीरेन्द्र कुमार, परम दत्त, देवाशीष बनर्जी, कैलाश नाथ सिंह, चंद्र मोहन मिश्र, वीरेन्द्र नाथ पांडे सहित अन्य तमाम सदस्य उपस्थित रहे।