कर्नलगंज गोंडा। उत्तर प्रदेश बार काउन्सिल के सह अध्यक्ष का अधिवक्ताओं ने फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। शुक्रवार को उत्तर प्रदेश बार काउन्सिल के सह अध्यक्ष
प्रशांत सिंह अटल तहसील कर्नलगंज पहुंचे। जिस पर तहसील सभागार में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। अपने सह अध्यक्ष का अधिवक्ताओं ने फूल मलाओं से भव्य स्वागत किया।स्वागत समारोह को सम्बोधित करते हुये सह अध्यक्ष प्रशांत सिंह अटल ने कहा कि। उत्तर प्रदेश बार काउन्सिल प्रदेश के अधिवक्ताओं के हित में निरंतर कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष 171 मृतक अधिवक्ताओं के परिवार को 8 करोड़ 32 लाख पचास हज़ार रुपये की आर्थिक सहायता दी जा चुकी है। वहीं पिछले वर्ष 34 करोड 67 लाख रुपया दिया गया था।
प्रताप बली सिंह, बाबादीन मिश्रा, सत्यनरायन सिंह सहित अन्य अधिवक्ताओं ने भी अपने विचार रखे, सुशील कुमार सिंह, रामसुरेश तिवारी, संजय मिश्र, अरविंद शुक्ला, धर्मेंद्र मिश्र, सत्यनरायन सिंह, श्यामधर शुक्ल, हृदयनरायन मिश्र, अमरेश चतुर्वेदी, रामबाबू पांडेय, दिनेश गोस्वामी सहित भारी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।