बदलता स्वरूप अयोध्या। रामनगरी के दशरथ मेडिकल कॉलेज के यूरो सर्जन डॉक्टर शशांक वर्मा से समाजसेवी कविराज दास ने मुलाकात कर तुलसी पौधा भेट कर दी बधाई। बताते चलें कि शशांक वर्मा जिले के मात्र एक यूरो सर्जन है जो मेडिकल कॉलेज में कुछ दिन पहले शासन के और से नियुक्ति हुई हैं। डॉ शशांक वर्मा से समाजसेवी कविराज दास ने स्वास्थ्य संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा किया शशांक वर्मा ने आश्वासन दिया कि आप समाजसेवियों के साथ ही साथ कोई भी गरीब असहाय मरीज हो सब की सेवा में सदैव ईमानदारी लगन मेहनत से इलाज करूंगा।
