भगवान राम लला की नगरी में लगाए जा रहे हैं सूर्य स्तंभ

बदलता स्वरूप अयोध्या। सूर्यवंशी भगवान राम की नगरी होगी सूर्य स्तंभ से सुसज्जित, भगवान राम के नगरी में आकर्षण के केंद्र होंगे सूर्य स्तंभ, धर्म पथ पर लगाए जाएंगे 25 सूर्य स्तंभ, अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विशाल सिंह का बयान, संपूर्ण शहर में लगाए जा रहे हैं 25 सूर्य स्तंभ भगवान राम है। सूर्यवंशी इस लिहाज से अयोध्या में सूर्य स्तंभ का है विशेष महत्व, सूर्य की महिमा को प्रदर्शित करते हुए श्रद्धालुओं के मन में श्रद्धा भाव उत्पन्न हो। इसके लिए लगाया जा रहे हैं सूर्य स्तंभ,अयोध्या में पौराणिक प्राचीन झांकी जाएंगी उकेरी, जिससे श्रद्धा के भाव रहे लोगों के मन में,पौराणिक महत्व के सिंबल से सुसज्जित होगी। विशाल सिंह उपाध्यक्ष अयोध्या विकास प्राधिकरण कमिश्नर अयोध्या का बयान, अयोध्या के आकर्षण को बढ़ाने के लिए किया जा रहा है प्रयोग, प्राचीन और धार्मिक मान्यता वाली वस्तुओं का लगाया जा रहा है। डिस्प्ले, पूरे शहर में 25 श्री राम स्तंभ जा रहे हैं लगाएं, धर्म पथ पर लगाए जाएंगे 40 सूर्य स्तंभ, 25 राम स्तंभ से रामनगरी दिखेगी खूबसूरत और सुंदर, भगवान राम की नगरी को राम की गरिमा के अनुरूप किया जा रहा है।