सांसद खेल स्पर्धा में जनपद के खिलाड़ियों ने दिखाया अपना जौहर

बदलता स्वरूप गोंडा। सांसद खेल स्पर्धा के तत्वाधान में आयोजित जनपद स्तरीय सब जूनियर, जूनियर कैडेट बालक बालिका ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय रघुकुल विद्यापीठ में किया गया। जिसमें जनपद के 125 ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का उद्घाटन झंझरी ब्लॉक प्रमुख आशीष मिश्रा द्वारा किया गया। उन्होंने समस्त प्रतिभागियों से परिचय प्राप्त कर खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने व विजई होने की शुभकामनाएं दी। उन्होंने जनपद के खिलाड़ियों को बधाई का पात्र बताया। जिनके कठोर मेहनत व लगन से जनपद गोंडा का नाम ताइक्वांडो क्षेत्र में दिन प्रतिदिन कीर्तिमान हासिल कर रहा है। ताइक्वांडो सचिव प्रत्यूष राज ने पुष्प गमला हरियाली का प्रतीक देकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। प्रतियोगिता के परिणाम की घोषणा करते हुए ताइक्वांडो सचिव प्रत्यूष राज ने बताया कि सब जूनियर भार वर्ग में सम्भव प्रकाश, अतुल कुमार, सृजन पांडे, आदर्श कुमार, वैभव द्विवेदी, अभिनव सोनी, प्रांजल पांडे, आयुष्मान चतुर्वेदी, अमन कुमार यादव, रुद्र प्रकाश, संस्कार मिश्रा को स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ। सब जूनियर बालिका वर्ग में ज्योति चौधरी, भव्या, निष्ठा द्विवेदी, श्रद्धा गुप्ता, अक्षिता सिंह, मानवी सिंह, आराध्या गुप्ता को स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ।

जूनियर बालक वर्ग में अरविंद कुमार, आशुतोष पांडे, अंश यादव, अविरल चतुर्वेदी को स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ।बालिका जूनियर वर्ग में सुनिधि निगम, आभा विश्वकर्मा, अदिति सिंह को स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ। कैडेट बालिका वर्ग में श्रेया सिंह, श्रेया चंद्रा,अदिति, शैलजा गुप्ता को स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ।प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका देवेंद्र शर्मा, संदीप चौहान, अरुण चंद नगर, महक मौर्य, राज प्रताप ने निभाई।
उक्त अवसर पर लेफ्टिनेंट हरिनाथ सिंह, खेल शिक्षक राजन सिंह, मनोज यादव,ताइक्वांडो एसोसिएशन से संतोष गुप्ता समेत खेल प्रेमी उपस्थित रहे।