बदलता स्वरूप गोंडा। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी नकारा साहब के जन्मदिन के अवसर पर दिनाँक 17 दिसम्बर 23 को 12 बजे संपूर्णानंद टाउन हॉल, गांधी पार्क में पेंशनर दिवस का आयोजन शासन के निर्देशानुसार जिलाधिकारी गोंडा की अध्यक्षता में वरिष्ठ कोषाधिकारी गोंडा द्वारा आयोजित किया गया है। इसमें पेन्शन संबंधी समस्याओं का समाधान किया जाएगा, चिकित्सा प्रतिपूर्ति, पेन्शन पुनरीक्षण, परिचय पत्र इत्यादि समस्याओं को हल करने के लिए संस्था द्वारा मांग पत्र प्रस्तुत किया जाना है। जिलाधिकारी द्वारा सभी कार्यालय प्रमुखों को निर्देश दिया गया है कि वे स्वयं उक्त दिवस पर उपस्थित रहें। उक्त जानकारी अनिल कुमार श्रीवास्तव
मंत्री उत्तर प्रदेश पेन्शन कल्याण संस्था गोंडा द्वारा दी गई।