बदलता स्वरूप अयोध्या। सरयू नदी में चलेगी बोट मेट्रो। अयोध्या से गुप्तार घाट तक का करायेगी सफर, प्राण प्रतिष्ठा पर प्रधानमंत्री करेंगे शुभारंभ, प्रदेश की पहली वाटर मेट्रो सेवा शुरू होगी अयोध्या में। कोलकाता से पटना होते हुए अयोध्या पहुंची वाटर मेट्रो। अयोध्या में किया जाएगा निर्माण, 16 दिन में 17 नाविक अयोध्या लेकर पहुंचे हैं वाटर मेट्रो।अयोध्या में वाटर मेट्रो का किया जाएगा निर्माण, सरयू के नया घाट से गुप्तार घाट और गुप्तार घाट से नया घाट चलेगी वोटर मेट्रो। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगी वाटर मेट्रो। जेटी के साथ दो वाटर मेट्रो पहुंची अयोध्या। वाटर मेट्रो और घाट के बीच में जेटी करेगी बांध का काम, अयोध्या में हुई कैबिनेट बैठक में जल मार्ग प्राधिकरण के गठन का प्रस्ताव किया गया था पास। 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाटर मेट्रो पर सवार होकर रामनगरी के घाटों का करेंगे अवलोकन, 22 जनवरी को अयोध्या को वाटर मेट्रो के रूप में मिलेगी बड़ी सौगात।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal