ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत हाईटेक होगा राजकीय चिकित्सालय: मंडलायुक्त

बदलता स्वरूप अयोध्या। चिकित्सा व्यवस्था की हकीकत परखने के लिए मंगलवार को मंडलायुक्त गौरव दयाल ने राजकीय चिकित्सालय श्री राम अस्पताल का निरीक्षण किया। 22 जनवरी 2024 को राम जन्म भूमि की नवनिर्मित राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कई देशों के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा सेलिब्रिटी के आने को लेकर अयोध्या में हलचल मचा हुआ है ऐसे में जिला प्रशासन से किसी प्रकार की कोई चुक न होने पाए इसके लिए जिला प्रशासन चौकन्ना है देश विदेश से आने वाले तीर्थ यात्रियों मरीजों एवं उनके तीमारदारों को हर प्रकार की सुविधा मिले सके। चिकित्सालय में स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ एवं व्यवस्थित रखा जाए स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ एवं व्यवस्थित रखने के लिए आज मंडलायुक्त गौरव दयाल ने अपर निदेशक डॉ अरुण कुमार के साथ बातचीत की तथा कुछ आवश्यक निर्देशों के साथ मल्टीनेशनल पार्किंग बनाए जाने की तथा पानी एवं दवाइयां को व्यवस्थित रखने को निर्देशित किया । मंडलायुक्त ने चिकित्सालय के रंग रोगन को लेकर नाखुश नजर आए तथा रंग रोगन को नए रूप में किए जाने की बात कही आयुष्मान वार्ड में एक छोटी बच्ची सृष्टि तिवारी पिता राकेश तिवारी अयोध्या निवासी से हाल-चाल पूछा तथा उसकी बीमारी के विषय में डॉक्टर से जानकारी हासिल किया इस दौरान उन्होंने वार्ड में भर्ती मरीजों से अस्पताल में मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं के बाबत जानकारी हासिल की। एक-एक वार्ड को मंडलायुक्त ने खागला वह प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र तथा एलोपैथ विभाग का भी निरीक्षण किया। साथ ही मिली कुछ खामियों को जल्द से जल्द दुरुस्त कराने के लिए अस्पताल प्रशासन को निर्देशित भी किया। अपर निदेशक अरुण कुमार ने कहा कि शासन के निर्देश पर अस्पताल में मरीजों व उनके तीमारदारों को मिल रही चिकित्सकीय सुविधाओं को परखने के लिए लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अस्पताल में साफ- सफाई व्यवस्था सही है। अस्पताल में पार्किग को और बेहतर तरीके से करने के लिए योजना पर कार्य प्रारंभ किया जाएगा ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री राजकीय चिकित्सालय श्री राम अस्पताल का औचक निरीक्षण कर सकते हैं तथा राजकीय चिकित्सालय को एक बड़े प्रोजेक्ट मिलने की संभावना व्यक्त की जा रही है । मंडलायुक्त के साथ निरीक्षण में दैरान अपर निदेशक अरुण कुमार सीएमओ डॉ संजय जैन सीएमएस डॉक्टर राकेश शर्मा डॉक्टर गौरव श्रीवास्तव प्रशासनिक अधिकारी यश प्रकाश सिंह रामप्रीत संतोष सिंह हरिशंकर सिंह लल्लन आदि मौजूद रहे l