32 वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार

बदलता स्वरूप गोंडा। समस्त प्रभारी निरीक्षक व थानाध्यक्षो ने थाना स्तर पर टीमों का गठन कर विशेष अभियान चलाया। जिसमें समस्त थानों से कुल 32 गैर जमानतीय वारण्टी अभियुक्तों में को0 नगर पुलिस ने 06, थाना को0 देहात पुलिस ने 02 वारण्टी, थाना इटियाथोक पुलिस ने 01, थाना खरगूपुर पुलिस ने 06, थाना मनकापुर पुलिस ने 01, थाना धानेपुर पुलिस ने 03, थाना छपिया पुलिस ने 02, थाना नवाबगंज पुलिस ने 02, थाना उमरीबेगमगंज पुलिस ने 01, थाना करनैलगंज पुलिस ने 02, थाना परसपुर पुलिस ने 04, थाना कटराबाजार पुलिस ने 01 व थाना कौड़िया पुलिस ने 01 वारण्टी अभियुक्त को गिरफ्तार किया है, जो विभिन्न न्यायालयों से काफी दिनों से वांछित चल रहे थे।