बदलता स्वरूप गोण्डा। बजरंग दल के विभाग संयोजक शारदाकांत पाण्डेय के नेतृत्व में 14 दिसंबर 2023 को सुबह 11:00 बजे पंडित बाजार चंदवतपुर में धर्मरक्षा निधि महा अभियान कार्यक्रम किया गया। धर्म रक्षा निधि के तहत 27500 रूपये जमा हुए। शिवकुमार शास्त्री के नेतृत्व में राशि जमा हुई, प्रमुखता से सहयोग करने वाले कृष्णा सोनी, संदीप तिवारी, सुनील शुक्ला, शंकर दयाल शुक्ला, बब्बू पांडे, राजकुमार, दुर्गेश, ज्ञान प्रकाश, कर्मवीर, निरंजन सुधीर, अवधेश सुरेश, दिनेश, द्वारका सहित तमाम कार्यकर्ता रहे।
