बदलता स्वरूप श्रावस्ती। केंद्रीय विद्यालय श्रावस्ती के विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन में संपन्न हुई। सर्वप्रथम केन्द्रीय विद्यालय के प्राचार्य ने समिति को विद्यालय की कार्य प्रगति से अवगत कराया। सभा में सभी सदस्यों ने अपने अपने सुझाव दिए एवं विद्यालय के उत्तरोत्तर विकास में सहयोग देने का आश्वासन दिया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने विद्यालय की प्रगति के संदर्भ में संतुष्टि प्रकट की तथा शिक्षा पद्धति को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए सुझाव दिए। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य ए0के0 द्विवेदी सहित अन्य अध्यापकगण एवं सम्बन्धित कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal