अन्य गुरूजन भी इस विद्यालय से प्रेरणा लें, बनें सम्मान के हकदार-जिलाधिकारी

बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जिलाधिकारी कृतिका शर्मा ने विकास खण्ड हरिहरपुररानी के अन्तर्गत संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय खजुहा का बुधवार को सुबह आकस्मिक निरीक्षण कर जायजा लिया था। इस दौरान उन्होने छात्र-छात्राओं को दी जा रही शिक्षा के गुणवत्ता की परख छात्र-छात्राओं से गिनती, पहाड़ा एवं सामान्य ज्ञान विषय से सम्बन्धित प्रश्न पूछने पर छात्र-छात्राओं ने सही जवाब दिया था। जिस पर जिलाधिकारी ने छात्र-छात्राओं की पीठ थपथपायी थी और मन लगाकर पढ़ाई करने हेतु प्रेरित भी किया था। इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने अध्यापक/अध्यापिकाओं से भी सीधा संवाद कर दायित्वबोध के साथ छात्र-छात्राओं को ऐसे ही आगे भी पढ़ाकर उनके भविष्य को संवारने का निर्देश दिया था।

जिलाधिकारी ने विद्यालय में शैक्षिक वातावरण बेहतर मिलने पर प्रधान शिक्षक राकेश कुमार यादव, सहायक अध्यापिक क्रमशः श्रीमती आरजू, श्रीमती अपर्णा, अनुदेशक श्रीमती निराला यादव, शिक्षा मित्र क्रमशः सुशीला देवी एवं पवन कुमार यादव को कैम्प कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि छात्र-छात्राओं के भविष्य को संवारना गुरूजनों का दायित्व है, इसलिए जिले के गुरूजनगण अपना नैतिक दायित्व समझकर छात्र-छात्राओं को बेहतर तालीम देकर उनके भविष्य को उज्ज्वल बनायें। उन्होने यह भी कहा कि आगे भी ऐसे ही कार्यक्रम आयोजित कर सराहनीय कार्य करने वाले अध्यापक/अध्यापिकाओं को सम्मानित किया जायेगा। इसलिए अन्य परिषदीय विद्यालयों के गुरूजनगण भी इस विद्यालय के अध्यापकों से प्रेरणा लें और वे भी सम्मान के हकदार बनें।
इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमिता सिंह सहित संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय खजुहा के अध्यापक/अध्यापिकाएं उपस्थित रहे।