-स्कूली बच्चों ने जल गुणवत्ता जांच का परीक्षण भी देखा
बदलता स्वरूप गोण्डा। हाथों में जल संरक्षण के स्लोगन लिखी तख्तियां लिये स्कूली बच्चे गांव वालों को जल बचाने का संदेश दे रहे थे तो दूसरी ओर कुछ बच्चे जल की कीमत समझाने वाले पम्फलेट घर-घर में बांट रहे थे। मौका था नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग की अनूठी पहल जल ज्ञान यात्रा का। जिसमें स्कूली बच्चों ने जल जागरूकता रैली निकाली। यह आयोजन गोण्डा में किया गया। इसमें बड़ी संख्या में सरकारी स्कूली बच्चों ने भाग लिया। जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर जल ज्ञान यात्रा का शुभारंभ किया। स्कूली बच्चों ने जल जागरूकता रैली निकाली। उनको जल जीवन मिशन की ग्रामीण पेयजल योजना का भ्रमण कराया गया। योजना परिसर में उनको पानी गुणवत्ता की जांच का परीक्षण भी दिखाया गया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जल संरक्षण के लिए उन्हें जागरूक भी किया गया। स्कूली बच्चों को सबसे पहले उदयी पेयजल योजना ले जाया गया। यहां छात्र-छात्राओं को पानी टंकी और पम्प हाउस दिखाया गया। पेयजल सप्लाई की कार्यप्रणाली समझाने के साथ ही ग्रामीणों तक पहुंचाई जा रही पेयजल सप्लाई की प्रक्रिया भी दिखाई गई। योजना परिसर में ही फील्ड टेस्ट किट प्रशिक्षित महिलाओं ने जल जांच का परीक्षण करके दिखाया। उन्होंने बताया कि स्वच्छ पेयजल स्वास्थ्य के लिए बेहतर है। यहां जल जागरूकता कार्यक्रमों में भी बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal