शादी से लौट रहे रेल यात्री का मिला गुम सामान,रेल पुलिस का जताया आभार

गोण्डा—रेलवे सुरक्षा बल सहायक उपनिरीक्षक लाल साहब सिंह रात्रि पोस्ट पर मौजूद थे कि एक पुरुष व महिला पोस्ट पर आए और तथा बताएं कि गाड़ी संख्या 12571 गोरखपुर से आनंद विहार क्लास 3 AC पीएनआर नंबर 261 666 5500 के अनुसार सपरिवार यात्रा कर रहे थे उक्त टिकट के अनुसार हम लोगों का कोच संख्या B18 था l हम सभी लोग खजनी बाजार गोरखपुर से एक शादी समारोह में शामिल होने के उपरांत दिल्ली जा रहे थे हम लोगों को हमारे रिश्तेदार गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर छोड़ने आए थे तथा उन्हीं लोगों के द्वारा गलती से 2 ट्राली बैग को दूसरे कोच B12 में एक सीट के नीचे रख दिए थे तथा हम सभी लोग अपने कोच में जाकर अपनी अपनी सीट पर बैठ गए l हम लोगों ने अपने रिश्तेदारों से पूछा कि सारा सामान गाड़ी में रख दिया गया है तो बताएं कि हां सभी सामान सुरक्षित रख दिया गया है l

दिनांक 19 .02.23 को जब हम लोग आनंद विहार स्टेशन पर उतरे तो ज्ञात हुआ कि 2 ट्राली बैग नहीं है जिसमें जेवरात, कपड़े ,कागजात आदि थे, हम लोग अपना सामान ढूंढने लगे तो उक्त गाड़ी के कोच अटेंडेंट द्वारा बताया गया कि 02 ट्राली बैग आरपीएफ द्वारा गोंडा रेलवे स्टेशन पर उतारा गया हैl नाम पता पूछने पर अपना नाम मनबोध मिश्रा पुत्र राम समुझ मिश्रा निवासी G-79 सौरभ विहार जैतपुर थाना हरी नगर जिला साउथ दिल्ली Mobile no 7428947079 तथा महिला ने अपना नाम मीना मिश्रा पत्नी मनबोध मिश्रा Mobile no 9599245857 गाड़ी संख्या 12571 बोगी सुरक्षा पार्टी सहायक उपनिरीक्षक अवधेश कुमार गौड़ प्रशासन पोस्ट गोरखपुर साथ स्टाफ द्वारा मुझ सहायक उपनिरीक्षक लाल साहब सिंह आरपीएफ पोस्ट गोंडा के साथ संयुक्त रूप से दोनों ट्राली बैग में रखे सामानों का फर्द इन्वेंटरी बनाकर सभी के हस्ताक्षर सहित पोस्ट पर रखा गया था जिसे उक्त दोनों यात्री मनबोध मिश्रा व मीना मिश्रा तथा महिला कांस्टेबल प्रीति दुबे के समक्ष ट्रॉली बैग में रखे सामानों को इन्वेंटरी के अनुसार पूछताछ किया तो सभी सामानों को सही-सही बताएं जिसमे सोने की चैन.कान का झुमका. अंगूठी,बिछुआ, पायल ,नाक की कील ,कीमती रुपया तीन, बाली कीमती जिसकी कुल कीमत लगभग 183,700 .00 व नगद 550 रुपए तथा बैंक पासबुक , पासपोर्ट, ई श्रम कार्ड ,पैन कार्ड ,एटीएम कार्ड , चांदी के सिक्के । उक्त सभी सामानों का जांच-पड़ताल एवं स्वामित्व की पहचान कर बाद होने इत्मीनान उक्त सामानों को पुनः गिनती कर उसी दोनों ट्राली बैग में रखवा कर मनबोध मिश्रा पता उपरोक्त को समक्ष गवाहान अजय यादव पुत्र संगम यादव निवासी इंजीनियरिंग कॉलोनी गोंडा ,थाना नगर कोतवाली। यात्रियों द्वारा रेलवे सुरक्षा बल द्वारा किए गए इस कार्य की काफी प्रशंसा की गई ।