बदलता स्वरूप गोंडा। शुक्रवार को श्री मेंहदीपुर बालाजी परिवार द्वारा आयोजित कार्यक्रम की तैयारी को लेकर हनुमानगढ़ी के प्रांगण में एक बैठक हुई। जिसमें कार्यक्रम को लेकर तैयारी पर चर्चा की गई। बैठक में सुनील कुमार रस्तोगी ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री मेहंदीपुर बालाजी परिवार द्वारा छठवां वार्षिक उत्सव का आयोजन होगा ।जो 17 दिसंबर दिन रविवार को 551पताकों के साथ निशान शोभायात्रा पुरानी हनुमान गढ़ी से निकाली जाएगी जो शहर में भ्रमण करते हुए ददुआ बाजार के मैदानी बाबा आश्रम में सम्पन्न होगी और कार्यक्रम स्थल दी हेरिटेज इन नगर कोतवाली के सामने रविवार को ही रामचरितमानस पाठ का भी आयोजन किया गया है और 18 दिसंबर दिन सोमवार को सांयकाल 7:00 बजे से भव्य श्री बालाजी का जागरण एवं झांकी का आयोजन बाहर से कलाकार द्वारा किया जाएगा जिसमें मथुरा-वृंदावन से चलकर पहली बार भजन गायिका गौरी -साक्षी की जोड़ी गोंडा जनपद में पधार रही है इनके अलावा कानपुर के संदीप मस्ताना और गोंडा के सुप्रसिद्ध भजन गायक रोहित शर्मा भी भजनों की हाजिरी लगाएंगे।एवं बरेली से पियूष चावला एवं दिल्ली से चिराग झांकी ग्रुप द्वारा झांकी का आयोजन भी किया गया है 19 दिसंबर दिन मंगलवार को भव्य भंडारे का आयोजन किया गया है जिसमें हजारों भक्त बालाजी का प्रसाद ग्रहण करेंगे इसके अलावा राजा छलिया ग्रुप द्वारा झांकी का भी आयोजन किया गया है बैठक के दौरान गौरव रस्तोगी ,शानू कसौधन, समाजसेवी आलोक सिंह,चंदन आर्य ,अजय कसौधन, बीनूं कुशवाहा ,वेद प्रकाश सोनी, प्रतीक टंडन,शुभम कसौधन,अभिषेक कसौधन,गौरव गुप्ता सहित सभी सदस्य गण मौजूद रहे।
