गैर इरादतन हत्या में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार-

बदलता स्वरूप गोंडा। थाना नवाबगंज पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर गैर इरादतन हत्या करने के वांछित अभियुक्त-राकेश कुमार पाठक उर्फ पप्पू पाठक को गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त अभियुक्त ने अपने परिजनों के साथ मिलकर वादी रवि कुमार मिश्रा पुत्र स्व0 मणि मिश्र नि0 ग्राम दौलतपुर पूराकलन्दर जनपद अयोध्या की बहन को पेट्रोल डाल कर जला दिया था। जिससे उसकी ईलाज के दौरान मृत्यु हो गयी थी। जिसके सम्बन्ध में वादी द्वारा थाना नवाबगंज में अभियोग पंजीकृत कराया गया था। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।