बदलता स्वरूप गोंडा। 01 नवम्बर 2021 को थाना धानेपुर क्षेत्र के ग्राम अहिरनडीहा में संपत्ति विवाद के चलते बेटे व नाती ने ही अपने बुजुर्ग पिता की मार-पीटकर हत्या कर दी थी तथा शव को खेत में फेंक दिया था। जिसमें धानेपुर पुलिस द्वारा दिनांक 05.11.2021 को थाना धानेपुर पुलिस ने घटना कारित करने वाले बेटे राम सुरेश यादव को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही से घटना में प्रयुक्त 01 अदद सब्बल बरामद कर लिया गया था तथा नाती नन्द किशोर लगभग 02 साल से फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी हेतु उसके घर व सम्भावित स्थानों में दबिश दी जा रही थी जिसको आज गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना धानेपुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।