हितेंद्र ठाकुर नूनू किसान मोर्चा उपाध्यक्ष बनाए गए

बदलता स्वरूप पटना। बिहार प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष सम्राट चौधरी व प्रदेश संगठन मंत्री भीखू भाई दलसानिया के द्वारा सहमति जताते हुए बिहार बीजेपी के प्रदेश किसान मोर्चा के पदाधिकारियों कि घोषणा गुरुवार के देर शाम को की गई। बिहार बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह द्वारा जारी किए गए लिस्ट के अनुसार मधुबनी जिले के कर्मठ व लोकप्रिय हितेंद्र ठाकुर उर्फ नूनू को बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है। हितेंद्र ठाकुर ने हमारे सहयोगी ईं आर के जायसवाल से बातचीत में पार्टी अध्यक्ष सम्राट चौधरी व प्रदेश संगठन मंत्री भीखूभाई को आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आने सभी चुनाव में बिहार बीजेपी उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन करने वाली है क्योंकि बिहार के मासूम जनता से किए गए छल का करारा जवाब मिलने बली है। वहीं खबर मिलते ही उनके ग्रामीण क्षेत्र सहित देश के राजधानी तक बधाई देने बालों का तांता लग गई। श्री ठाकुर ने सभी को धन्यवाद देते हुए पहले कि तरह अपनी पूर्ण रूप से समाज के प्रति तत्पर रहने का आश्वासन दिया।
गौरतलब हो कि मधुबनी जिले के सिसवार गांव के समाजसेवी स्व सुर्य नारायण ठाकुर के पूत्र श्री हितेंद्र ठाकुर उर्फ नूनू वर्षों से समाज के चहेते नेता रूप में जुड़े रहे हैं साथ समाज के लोगों के साथ उनकी काफी लगाव रहा। इसमें कई दो राय नहीं कि बीजेपी शामिल होने के बाद उनके इस जिम्मेदारी से समाज के लोगों के साथ-साथ पार्टी को भी प्रदेश सहित जिले में एक बहुत बड़ी मजबूती मिलेगी।