महाविद्यालय के परीक्षा में 16 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा

बलरामपुर। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर से सम्बद्ध एम एल के पी जी कॉलेज बलरामपुर परीक्षा केन्द्र पर शनिवार को दोनों पालियों में लगभग 327 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी जबकि 16 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

शनिवार को केन्द्र पर चल रही विश्वविद्यालय की परीक्षा का महाविद्यालय के प्राचार्य व केंद्राध्यक्ष प्रो0 जे पी पाण्डेय ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्राचार्य प्रो0 पाण्डेय के साथ पहुँचे आन्तरिक विशेष सचल दस्ता भी परीक्षा कक्षों में परीक्षार्थियों की सघन तलाशी ली। प्राचार्य ने बताया कि महाविद्यालय में परीक्षा के सकुशल संचालन के लिए सारे व्यापक इंतजाम किए गए हैं। साथ ही महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर भी परीक्षार्थियों की तलाशी के साथ परीक्षा कक्षों में उन पर सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी की जा रही है। सह परीक्षा प्रभारी डॉ सुनील कुमार शुक्ल ने बताया कि प्रथम पाली में बीए 2nd(एक्स-स्टूडेंट) अर्थशास्त्र की परीक्षा में पंजीकृत 30 परीक्षार्थियों में सभी उपस्थित पाये गये।

वहीं द्वितीय पाली में एम ए द्वितीय वर्ष हिंदी,शिक्षाशास्त्र, राजनीति, संस्कृत,अंग्रेजी व एम काम के पंजीकृत 313 परीक्षार्थियों में से 297 परीक्षार्थी उपस्थित रहे जबकि 16 ने परीक्षा छोड़ दी।
निरीक्षण के दौरान प्रो0 राघवेंद्र सिंह,प्रो0 रेखा विश्वकर्मा,डॉ अशोक कुमार, डॉ कमलेश कुमार,डॉ एस के त्रिपाठी व महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी लेफ्टिनेंट(डॉ) देवेन्द्र कुमार चौहान मौजूद रहे।