जिला सैनिक बन्धु की बैठक सम्पन्न

बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जिलाधिकारी कृतिका शर्मा के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा की अध्यक्षता में गुरूवार को सायंकाल कलेक्ट्रेट सभागार में भूतपूर्व सेवारत सैनिकों एवं उनके आश्रितों की समस्याओं के निस्तारण करने के लिए जिला सैनिक बन्धु की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें जिले के भूतपूर्व/सेवारत सैनिकों एवं उनके आश्रितों की समस्याओं को सर्वोच्च वरीयता एवं प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण के लिए विशेष बल दिया गया। बैठक में अपर जिलाधिकारी ने कहा कि सैनिकों के कारण ही देश की सीमाएं सुरक्षित हैं। उन्होने भूतपूर्व सैनिकों के साथ बैठक में उनकी समस्याएं सुनी और पूर्व सैनिकों के कल्याण तथा सुविधाओं की योजनाओं में लाभान्वित कराने का निर्देश दिया।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी राजीव कुमार पाठक ने बैठक में उपस्थित समस्त अधिकारियों एवं सभी सैनिक बन्धु के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार यादव, वरिष्ठ कोषाधिकारी विनीत कुमार यादव, आपदा विशेषज्ञ अरुण कुमार मिश्र सहित अन्य सैनिक बन्धु एवं उनके आश्रित उपस्थित रहे।