बदलता स्वरूप श्रावस्ती। सदभावना समिति के अध्यक्ष योगेन्द्रमणि त्रिपाठी के अगुवाई में जिले भर से आये सदभावना परिवार के ब्लाकों में नामित अध्यक्षों/सदस्यों ने जिलाधिकारी कृतिका शर्मा से कलेक्ट्रेट कक्ष में भेंटकर जल जीवन सर्वेक्षण में जिले को तृतीय स्थान प्राप्त होने पर बधाई दी। इस दौरान सदभावना समिति के अन्य सदस्यों एवं बालिकाओं ने जिलाधिकारी से अपने क्षेत्र में जल जीवन मिशन अन्तर्गत स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति एवं अन्य समस्याओं से भी अवगत कराया, जिस पर जिलाधिकारी ने उनकी समस्याओं को सुनकर सम्बन्धित अधिकारी को निराकरण हेतु निर्देशित किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि सद्भावना की टीम सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की गांवों में चौपाल के माध्यम से लोगों को वाकिब कराकर उन्हें योजनाओं से जोड़कर पात्र गरीबों को लाभान्वित करा रहें है, जो निश्चित ही सराहनीय कदम है। सरकार एवं जिला प्रशासन का भी यही मकसद है कि सरकार की योजनाओं से पात्रजनों को जोड़कर उन्हें लाभान्वित किया जाए। जिलाधिकारी के इन्हीं प्रयासों से अभिभूत होकर सामाजिक संस्था सद्भावना समिति से जुड़ी जिले के सभी क्षेत्रों के आई महिला प्रतिनिधियों ने कृतज्ञ जनपद वासियों के आभार को ज्ञापित करने हेतु जिलाधिकारी को फूल भेंट कर उनका आभार व्यक्त किया। और कहा कि जिले भर के वालेंटियर हर मुश्किल में जिला प्रशासन के साथ मिलकर जनमानस की सेवा करते रहेंगे। इस अवसर पर सदभावना समिति के वालेंटियर्स एवं अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।
