प्रगति में लापरवाही मिली तो तय होगी कार्यवाही-जिलाधिकारी

बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जिलाधिकारी कृतिका शर्मा की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड पर विकास कार्यों की समीक्षा बैठक शनिवार को सायंकाल जिलाधिकारी आवास स्थित सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा 07 से कम रैंकिंग वाले विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ गहन समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने बताया कि मा0 मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर प्रदर्शित विकास कार्यो से सम्बन्धित जिला अनुश्रवण पुस्तिका माह नवम्बर, 2023 की समीक्षा की गई, समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि जिले को 39 कार्यक्रमों में ए$ व ए ग्रेड, 13 कार्यक्रमों में ग्रेड-बी, 04 कार्यक्रमों में ग्रेड-सी, 05 कार्यक्रमों में ग्रेड-डी एवं 03 कार्यक्रमों में ग्रेड-ई श्रेणी प्राप्त हुआ है। माह नवम्बर, 2023 में प्रदर्शित योजनाओं में से प्रदेश में आपरेशन कायाकल्प (प्राथमिक शिक्षा) टॉप-3, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना एवं राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना टॉप-4 स्थान रहा है। समीक्षा के दौरान ज्ञात हुआ कि ऊर्जा, दुग्ध विकास, दिव्यांगजन सशक्तिकरण, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन, मत्स्य, महिला एवं बाल विकास, माध्यमिक शिक्षा, व्यवसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमिता, सहकारिता, तथा सिंचाई एवं जल संसाधन विभागों के कार्यक्रमों में ए$ श्रेणी प्राप्त हुई है। इसके अलावा अवस्थापना औद्योगिक विकास, ग्राम्य विकास, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, पंचायतीराज, प्राथमिक शिक्षा, लोक निर्माण विभाग, सूक्ष्म, लघु एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा अपेक्षित प्रगति नहीं पायी गई है, जिससे जनपद की रैंकिंग प्रभावित हुई है, इस प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को आगाह करते हुए कहा कि वे दायित्व बोध के साथ कार्य करके लक्ष्यों को पूरा करें, ताकि रैंकिंग में अपेक्षित सुधार आ सके।

उन्होने कहा कि यदि पुनः समीक्षा के दौरान जिन उदासीन विभागीय अधिकारियों की रैंकिंग खराब पायी गई तो निश्चित ही उनके विरूद्ध अब जवाबदेही तय करते हुए कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। जिसके लिए वे स्वयं उत्तदायी होंगे। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अजय कुमार यादव, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग एस0के0 हरित, जिला खान अधिकारी राज कुमार संगम, डी0सी0 एन0आर0एल0एम0 राजीव कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी नन्दलाल, जिला खाद्य विपणन अधिकारी नरेन्द्र कुमार मिश्र, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर शरद श्रीवास्तव, औषधि निरीक्षक प्रीति सिंह, सम्भागीय प्राविधिक निरीक्षक भीमसेन, डीसीपीएम राकेश कुमार गुप्ता, डेटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर पंकज कुमार कनौजिया सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।