जिले में धूमधाम से मनाया गया पेंशनर दिवस

बदलता स्वरूप श्रावस्ती। पेंशनरों की समस्याओं को सुनने एवं उनका निराकरण किये जाने हेतु जिलाधिकारी कृतिका शर्मा के निर्देशानुसार अपर जिलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में धूमधाम से पेंशनर दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी पेंशनरों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पेंशनर हमारे बीच का ही हिस्सा है। इनकी हर सम्भव मदद की जाए। सेवानिवृत्ति पेंशन भोगी अधिकारियों/कर्मचारियों की समस्याओं का समय सीमा के अन्दर त्वरित निराकरण भी किया जाए।
पेंशनर दिवस के अवसर पर पेंशनरों ने अपनी समस्याओं से अपर जिलाधिकारी को अवगत कराया। जिस पर उन्होने वरिष्ठ कोषाधिकारी को निर्देशित किया कि पेंशनरों की जो भी समस्यायें हैं, सम्बन्धित अधिकारियों के माध्यम से हर वाजिब समस्याओं का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित कराया जाए।अपर जिलाधिकारी ने समस्त आहरण-वितरण अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिले पेंशनरों किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न होने पावे, इसका ध्यान रखा जाए। जिले में जो भी पेंशन के प्रकरण लम्बित है, उन पर मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए समय से निस्तारण किया जाए। उन्होने कहा कि अधिकारी/कर्मचारी के सेवानिवृत होेने के 06 माह पूर्व से ही पेंशन के पूरे प्रपत्र पूर्ण कराते हुए सम्पूर्ण कार्यवाही कर ली जाए, ताकि सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी को सेवानिवृति के दिन ही उनके देयकों का भुगतान कर दिया जाए। जिससे उन्हें बार-बार विभागों का चक्कर न लगाना पड़े। पेंशनर दिवस के अवसर पर अपर जिलाधिकारी एवं अन्य उपस्थित अधिकारियों द्वारा पेंशनरों को शाल भेंट कर व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान वरिष्ठ कोषाधिकारी विनीत कुमार यादव ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जो भी ज्ञापन प्राप्त हुए है, उनका निस्तारण सक्षम स्तर पर संदर्भित कर दिया जायेगा। पेंशनरों के मांग पत्र को पूर्ण कराने के लिए पूर्ण रूप से आश्वासन दिया गया।

कार्यक्रम का संचालन सहायक कोषाधिकारी अवधेश कुमार यादव ने किया। इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी डी0एन0 सिंह, वरिष्ठ कोषाधिकारी विनीत कुमार यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी डा0 अमरनाथ यति, अधिशासी अभियंता सरयू नहर खण्ड-6 अजय कुमार, वित्त एवं लेखाधिकारी रविकांत सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 मानव, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी अभिषेक उपाध्याय, जिला प्रोबेशन अधिकारी सुबोध कुमार सिंह, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी राजीव कुमार पाठक सहित कोषागार परिवार के कर्मचारीगण, पेंशनर संगठनों के पदाधिकारीगण एवं कलेक्ट्रेट के अन्य विभागों के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।