एमआईटी के सत्य प्रकाश बने कार्यपालक निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख

बदलता स्वरूप बेगूसराय, बिहार। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के बरौनी रिफाइनरी के कार्यपालक निदेशक (तकनीकी) सत्य प्रकाश को बरौनी रिफाइनरी का नया कार्यपालक निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख बनाया गया है। उन्होंने 30 नवम्बर को सेवानिवृत्त हुए आर.के. झा से औपचारिक रूप से कार्यभार ग्रहण किया, वें 1993 में यांत्रिक अभियंता के रूप में बरौनी रिफाइनरी में ही नियुक्त हुए थे। 1993 से 2006 तक बरौनी रिफाइनरी में विभिन्न विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने के बाद परियोजना प्रबंधक के रूप में हल्दिया रिफाइनरी में पदोन्नत होकर स्थानांतरित हुए। वहां से वरिष्ठ परियोजना प्रबंधक के रूप में पदोन्नति होकर रिफाइनरी मुख्यालय दिल्ली में स्थानांतरित हुए। दस वर्षों से अधिक समय तक रिफाइनरीज मुख्यालय में मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना) प्रबंधन में उत्कृष्ट कार्य किया। इन्होंने रिफाइनरी को अब तक के सबसे कम ईंधन और हानि, एमबीएन और ऊर्जा दक्षता सूचकांक (ईआईआई) हासिल करने के लिए प्रेरित किया, जो रिफाइनरी की ऊर्जा दक्षता को दर्शाता है। इन्होंने अपने कैरियर के दौरान परियोजना प्रबंधन में कई रिफाइनरियों में चुनौतीपूर्ण कार्यभार संभाला है। सत्य प्रकाश ने राष्ट्रीय स्तर पर एक ग्रासरूट परियोजना के निर्माण और कमीशनिंग के कठिन समय में काम कर योजना एवं हाइड्रोक्रैकर परियोजना हल्दिया रिफाइनरी में कार्यान्वित किया है।
सत्य प्रकाश ने एक वर्ष तक मुख्य महाप्रबंधक एवं दस माह तक कार्यपालक निदेशक (तकनीकी) के रूप में कार्य किया है साथ ही बरौनी रिफाइनरी की बीआर-9 परियोजना के कार्यान्वयन को सुदृढ़ किया है।उन्होंने हमारे सहयोगी व एमआईटी के ही पूर्वती छात्र आर के जायसवाल से बातचीत में कहा कि किसी भी संगठन का मूल्य उसके सुदृढ़ कार्य शैली के व्यवस्था के साथ-साथ लोगों को सुरक्षित प्रदान करने और पर्यावरण को लेकर दृढ़ संकल्प होना चाहिए जिससे हमारी पृथ्वी और उसकी जैव विविधता का पोषण और संरक्षण हो सके। गौरतलब हो कि सत्य प्रकाश में एमआईटी मूजफ्फरपूर के 86 यांत्रिक बैच के पूर्वती छात्र रहे हैं और बिजनेस मैनेजमेंट में एमबीए किया है। यह खबर मिलते ही एमआईटी मूजफ्फरपूर में उत्सव सा माहौल में बधाई देने बालों कि होड़ लगी हुई है।इन्होंने बरौनी रिफाइनरी के तकनीकी विकास एवं परियोजना प्रबंधन में महत्वपूर्ण भूमिक निभाई। बधाई देने बालों में एमआईटी मूजफ्फरपूर के वर्तमान प्राचार्य एम के झा सहित पूर्वती छात्र विधायक ललन कुमार, राकेश रौशन, अरबिंद चौधरी, एलबी सिंह, प्रो एसके मिश्रा, जयेंद्र कुमार, गौरव रस्तोगी, मधुरेस कुमार, नीतेस्वर जायसवाल, प्रगति शर्मा, दयाशंकर, राजकुमार, रितेश, बिजय कुमार व समाजसेवी आर के जायसवाल आदि सहित उन्हें प्रफुल्लित होकर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी।