मनाया गया अल्पसंख्यक कल्याण दिवस

बदलता स्वरूप गोंडा। अल्पसंख्यकों के शैक्षिक, आर्थिक और सामाजिक विकास हेतु जनमानस को जागरूक बनाने के लिये उ0प्र0 सरकार द्वारा को ‘‘अल्पसंख्यक कल्याण दिवस’’ मनाये जाने का निर्देश दिया गया था, तत्क्रम में जनपद-गोण्डा के राज्यानुदानित मदरसों एवं गैर अनुदानित मदरसो में अल्पसंख्यक अधिकार दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुशायरा, संगोष्ठी एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जनपद के मदरसो के प्रबंधक/प्रधानाचार्य, सै0 खलील अशरफ, मो0 जकरिया, फैज मोहम्मद, मो0 शमीम एवं मो0 अबूबकर, अब्दुला खान, मो0 आलम, तौफीक अहमद नाजमी एवं शिक्षक/शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे तथा इनके द्वारा अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के अवसर पर अपने-अपने विचार व्यक्त किये गये।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी द्वारा भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के लिये संचालित योजनाओं के बारे में तथा अल्पसख्यकों के अधिकार के विषय में विस्तार से जानकारी दी गयी। मदरसो में अल्पसंख्यक अधिकार दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें विभाग के कर्मचारीगण अनिल कुमार, हेमंत पाण्डेय, संजीत कुमार, आनंद सिंह, उदय प्रताप सिंह, मो0 फैजान, साजिद खान उपस्थित रहे।