बदलता स्वरूप अयोध्या। धर्म नगरी अवध धाम में पुराने सरयू पुल के पास स्थित संकट मोचन रोकड़िया हनुमान मंदिर पर, गरीब जन कल्याण सेवा न्यास के तत्वाधान में आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी इस कड़ाके भरी ठंड में, गरीब असहाय जरूरतमंदों को ठंड से बचने के लिए मंदिर के पूज्य महंत ओम प्रकाश दास उर्फ वैद्य बाबा के द्वारा समारोह पूर्वक कंबल वितरण का कार्यक्रम बड़े ही शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। मंदिर पर अक्सर असहाय एवं गरीबों की समय-समय पर मंदिर के महंत ओम प्रकाश दास उर्फ वैद्य बाबा के द्वारा सहायता मिलता रहता है।
