अंतिम संस्कार मे शामिल होने जा रहे लोगो से हुई कहासुनी के बाद मारपीट

इसरार अहमद

बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जनपद के हरदत्त नगर गिरंट मे अंतिम संस्कार मे शामिल होने जा रहे लोगो से दूसरे समुदाय के लोगो द्वारा रास्ते को लेकर कहासुनी के दौरान विवाद हो गया। भनक लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया।
जानकारी के अनुसार हरदत्त नगर गिरंट थाना के बगल ही गिरन्ट बाजार निवासी 40 वर्षीय राज कुमार गुप्ता पुत्र राम लाल की लखनऊ में मृत्यु हो गई थी। जिसे रात में लखनऊ से उनके पैतृक निवास पर लाया गया था। दोपहर में दाह संस्कार के लिए शव यात्रा निकाली गयी।परिवारी जन शव को लेकर शमशान घाट पहुंच गए थे,किन्तु दूरदराज के रिश्तेदार सड़क छोड़ पगडण्डी के रास्ते से जा रहे थे। रास्ते मे दूसरे समुदाय का खेत पड़ रहा था। वहाँ बैठी एक वृद्ध महिला ने यह कहकर रास्ता रोक दिया कि यह जमीन हमारी है और इस रास्ते से नहीं जा सकते हो। इस पर वृद्ध महिला और शव यात्रा मे शामिल लोगो से कहासुनी होने लगी।आरोप है कि जमीन मालिक सादिक अली की जमीन से निकलने की वजह से सादिक अली की पत्नी ने शव यात्रा मे शामिल लोगों को भद्दी-भद्दी गालियां देना शुरू कर दिया। बात बढ़ी तो एक व्यक्ति पर हमला भी कर दिया। विवाद की भनक लगते ही गिरन्ट पुलिस मौके पर पहुंच गई। किसी तरह समझा बुझाकर मामले को शांत कराया। इस संबंध मे शव यात्रा मे शामिल लोगो की तरफ से हरदत्तनगर गिरन्ट थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया। पुलिस ने मामले की संवेदनशीलता देखते हुए तत्काल दो लोगों को हिरासत मे लेकर कार्यवाही मे जुट गयी है।