संकुल स्तरीय मासिक बैठक सकुशल सम्पन्न

बदलता स्वरूप रामगांव, बहराइच। आज संकुल स्तरीय मासिक बैठक का आयोजन प्राथमिक विद्यालय खैराटिया हमीदपुर में विभागीय निर्देशानुसार सम्पन्न किया गया ।जिसकी अध्यक्षता सन्दर्भदाता सुनील सिंह परिहार व उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ बहराइच के जिला मंत्री आदरणीय विजय कुमार उपाध्याय एवम शिक्षक संकुल सुरेश कुमार यादव द्वारा किया गया। बैठक में वरिष्ठ शिक्षक संकुल प्रभारी ज्ञानेंद्र पाल आज़ाद का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन व प्रेरणा गीत के साथ हुआ।
तत्पश्चात कार्यक्रम के संक्षिप्त रूपरेखा व एजेंडा पूजा मिश्रा मैम द्वारा बताया गया।

बैठक के द्वितीय सत्र में रानू मैम द्वारा शिक्षक संदर्शिका से कक्षा 1,2,3 गणित शिक्षण योजना पर प्रस्तुतिकरण दिया गया। बैठक में सभी शिक्षक अपने अपने विद्यालय के अकादमिक प्रयासों को एक दूसरे के साथ साझा करते हुए तथा उपस्थिति बढ़ाने के लिए किए गए प्रयासों पर चर्चा परिचर्चा किए। कार्यक्रम के तृतीय सत्र में आदरणीय ए आर पी सुनील कुमार परिहार द्वारा समय सारिणी के अनुसार कक्षा संचालन व मॉर्निंग असेंबली, शिक्षक संदर्शिका का उपयोग, निपुण तालिका, दीक्षा ऐप, निपुण लक्ष्य ऐप में आंकलन व नियमित डायरी उपयोग, निपुण भारत मॉनिटरिंग सिस्टम आदि के बारे में चर्चा किया गया साथ में बाकी सभी विद्यालय ससमय ही निपुण विद्यालय बनाने हेतु प्रेरित भी किया गया।तत्पश्चात उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद बहराइच के जिला मंत्री आदरणीय विजय कुमार उपाध्याय द्वारा शिक्षको को ससमय निपुण बनाने के लिए प्रेरित किया गया साथ में आवश्यक मार्गदर्शन भी दिया गया। अन्त विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापिका गुलफिसा मुख्तार के द्वारा मासिक बैठक में आये हुए सभी आगन्तुको को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका सुश्री प्रियंका मौर्या द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सभी आगन्तुको को जलपान हेतु उजलाई खानम व इबरार अहमद द्वारा बहुत ही सुचिता पूर्वक कराया गया।उपरोक्त शिक्षक संकुल बैठक को एजुकेटर जय वीर सिंह ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर वैशाली शर्मा,डॉ प्रीति सिंह, रानू कुमारी, अनुप्रिया श्रीवास्तव, रेशमा बानो,सहित सैकड़ो शिक्षक उपस्थित रहे।