बदलता स्वरूप गोण्डा। सोमवार को मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र की अध्यक्षता में कमिश्नरी सभागार में मंडल स्तरीय उद्योग बंधु समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में लंबित प्रकरणों की समीक्षा की गयी। मण्डलायुक्त ने सभी एलडीएम को निर्देश दिए कि आवेदक के प्रपत्रों की जांच कर जल्द से ऋण उपलब्ध कराया जाये जो बैंक लापरवाही बरते उन पर कार्यवाही की जाये। मण्डलायुक्त ने सभी उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिए कि उद्योग बंधुओं की समस्याओं का निस्तारण जनपद स्तर पर कराया जाये। सभी उद्यमियों व व्यापरियों की सुरक्षा को दुरुस्त रखा जाए। बैठक में सभी जिलो के उद्योग विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal