सन्दर्भदाता ने की निपुण लक्ष्य का आकलन

बदलता स्वरूप रामगांव, बहराइच। आज दिन बुधवार को सन्दर्भदाता अनूप कुमार मिश्र ने नेवादा न्याय पंचायत के प्राथमिक विद्यालय बौंडी फतेउल्लापुर का औचक निपुण लक्ष्य के अंतर्गत 06 बच्चों का निपुणआकलन किया जिसमे से 05 बच्चे निपुण लक्ष्य को हासिल करने में उपयुक्त पाए गए,एक छात्र निर्धारित मानक के अनुसार धारा परवाह न पढ़ पाने के कारण निपुण नही घोषित हो पाया। इस अवसर पर प्रभारी प्रधानाध्यापक सुरेश कुमार यादव,सरिता गुप्ता,राधेश्याम वर्मा,शाहीन परवीन,आदि उपस्थित रहें।