भंडारे के साथ हुआ कार्यक्रम का समापन

भारी संख्या में लोगों ने दरबार में लगाया अरदास

बदलता स्वरूप गोंडा। श्री मेंहदीपुर बालाजी परिवारद्वारा आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम में मंगलवार को भंडारे और भजन कीर्तन का आयोजन शहर के नगर कोतवाली के सामने श्री मेहंदीपुर बालाजी परिवार द्वारा दि हेरिटेज इन पर किया गया जिसमें भजनों की शुरुआत स्थानीय भजन गायक विशाल श्रीवास्तव ने गणेश वंदना से किया।, आओ अंगना पधारो श्री गणेशजी , राम नाम जपते है मस्ती में रहते है ,और उसके बाद सुधीर सोनी ने गाया”मन की बाता सांवरियां से आज लगा के देख लें … बिन पानी के नांव ढेल रहा है जरूरत से ज्यादा दे रहा है ….आदि भजनों की हाजिरी लगाई। उसके बाद दिव्यांश कसौधन ने गाया ,मैं हूं तेरा नौकर बाबा हाजरी रोज लगाता हूं । राजा छलिया गुरूप द्वारा श्री राम दरबार, राधाकृष्ण, फूलों की होली, भोले नाथ आदि कई तरह की झांकी दिखाई गई । म्यूजिक में सोमेश मिश्रा म्यूजिकल ग्रुप रहा।भंडारे में बाबा का दरबार लगा हुआ था। भक्त ने जाकर दरबार में अपनी अपनी अरदास लगाईं।दरबार में श्री मेंहदीपुर बालाजी धाम से आये गुरूवर श्री अरविन्द शर्मा जी भक्तों की सुनवाई कर रहे थे। भक्त गुरूवर का आर्शीवाद भी लिया।अरदास के लिए जनपद से भारी संख्या में पहुंचे। भंडारे में बलरामपुर, पयागपुर,मोतीगंज, मनकापुर,आदि कई जगहों से बालाजी के भक्त शामिल हुए। निशान यात्रा के शामिल भक्तों का लकी ड्रा कूपन निकाला गया जिसमे तमाम भक्तों को पुरस्कार कमेंटी द्वारा दिया गया। भक्त पुरस्कार पाकर खुश हुए और भक्तों ने कहां कि ये बालाजी का प्रसाद और आर्शीवाद के रूप में मिला है। कार्यक्रम में कमेटी द्वारा अतिथियों को मोमेंटो देकर सम्मानित भी किया।इस कार्यक्रम में सुनील रस्तोगी,अजय कसौधन,बीनू कुशवाहा, शानू कसौधन,गौरव,अभिषेक, सत्यम,वेद प्रकाश सोनी, आलोक सिंह,अमन, विवेक सिंह, चंदन आर्य,अविनाश मोदनवाल,शुभम, प्रतीक टंडन, अंकित मिश्रा, अनुराग शर्मा, प्रखर, रोहित,शिवम सहित भारी संख्या में भक्त मौजूद रहे।