पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने पुलिस कार्यालय की शाखाओं व परिसर का किया भ्रमण

बदलता स्वरूप गोंडा। आज नवागंतुक पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने पुलिस कार्यालय की शाखाओं का भ्रमण कर क्षेत्राधिकारी नगर , क्षेत्राधिकारी सदर , वाचक कार्यालय, अंकिक शाखा, एल0आई0यू0, महिला सहायता प्रकोष्ठ, माॅनिटरिंग सेल, अभिलेख ब्यूरो , अपराध शाखा, आई0जी0आर0एस0 , प्रधान लिपिक शाखा , सी0सी0टी0एन0एस0 आदि शाखाओं का भ्रमण कर शाखा में उपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों से उनके द्वारा किए जा रहे कार्यो की समीक्षा कर अभिलेखों के ठीक ढंग से रखरखाव व कार्यालय की साफ-सफाई हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक राधेश्याम राय, क्षेत्राधिकारी राजेश सिंह, वाचक पुलिस अधीक्षक, पीआरओ पुलिस अधीक्षक, प्रभारी मीडिया सेल व कार्यालय के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।