महेन्द्र कुमार उपाध्याय
बदलता स्वरूप अयोध्या। रामनगरी अयोध्या मे वासुदेव घाट स्थित परमहंस आश्रम मे पुण्यतिथि का आयोजन अयोध्या धाम मे श्री श्री 108 दयाराम दास रामायणी जी महाराज के पुण्यतिथि आषाढ माह के कृष्ण पक्ष के द्वादाशी तिथि मे श्री दया रामदास मानस सेवा ट्रस्ट के महंत श्री श्री 108 रामानंद दास रामायणी जी महाराज ने पुण्यतिथि मनाई और एक भव्य भण्डारे का आयोजन किया, जिसमे अयोध्या के सभी साधु संत सम्मिलित हुए ।महंत श्री श्री 108श्री रामानंद दास रामायणी जी महाराज।
