बदलता स्वरूप बस्ती। जिलाधिकारी अंद्रा वामसी ने सांसद खेल महाकुम्भ में आयोजित सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन किया। इसमें 6 शहरों में मेट्रो, अपराध एवं अपराधियों के प्रति जीरो टालरेंस, 1000 एकड़ में फिल्मसिटी का निर्माण, मोबाइल फोन निर्माण, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, 1.89 करोड़ से अधिक परिवार में शुद्ध पेयजल, आजमगढ़, अलीगढ़ एवं सहारनपुर में राज्य विश्वविद्यालय, 1.40 लाख स्कूलों का कायाकल्प, अयोध्या स्पोर्टस हब, मेरठ, यूपी ग्लोबल इनवेस्टर्स समिति, खेल सुविधाओं का विस्तार, श्रीअन्न का प्रोत्साहन, काशी में तीसरा अन्तर्राष्ट्रीय स्टेडियम, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना 16.24 लाख बालिकाये लाभान्वित, 10 लाख महिला स्वयं समूह में 1 करोड़ से अधिक महिलाओं को जोड़ा गया चित्र के माध्यम से दर्शाया गया है।
इसी प्रकार गोरखपुर में विश्वस्तरीय वाटर स्पोर्टस हब खेलों इण्डिया गेम्स के आयोजन में 200 विश्व विद्यालय की भागीदारी, रक्षा उपकरणों में आत्मनिर्भरता, अमेठी में असाल्ट राइफल्स ए.के. 203 का उत्पादन शुरू, ओलम्पिक पदक विजेताओं का सम्मान, 3 अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट संचालित, 2 निर्माणाधीन, 58000 बीसी सखी का चयन, सिंगिल विण्डों पोर्टल निवेशमित्र का संचालन प्रमुखता से दर्शाया गया है का उन्होने अवलोकन भी किया। इस अवसर पर कृषि, उद्यान, स्वच्छ भारत अभियान, आईसीडीएस, ओडीओपी विभागों की भी प्रदर्शनी लगायी गयी थी। इस अवसर पर उप निदेशक कृषि अशोक कुुमार गौतम, डीडीओ संजय शर्मा, कृषि अधिकारी डा. राजमंगल चौधरी, स्वच्छ भारत अभियान के डीसी राजाशेर सिंह एवं सूचना विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहें।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal