अनुशासन व एकरूपता बनाए रखने के लिए टोलीवार ड्रिल कराया गया
बदलता स्वरूप गोंडा। आज पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल ने पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में साप्ताहिक शुक्रवार परेड की सलामी ली तथा परेड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के पश्चात पुलिस जवानों ने शारीरिक दक्षता विकसित करने हेतु दौड़ लगाई। परेड में एकरूपता व अनुशासन बनाए रखने के लिए परेड को टोलीवार विभिन्न प्रकार की ड्रिल का अभ्यास भी कराया गया। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक गोंडा द्वारा आदेश कक्ष में पहुंच कर गार्द कमांडरों के रजिस्टर का अवलोकन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान क्षेत्राधिकारी लाइन, पी०आर०ओ०, रीडर व अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहें।


Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal