बदलता स्वरूप गोंडा। बीती रात थानाक्षेत्र छपिया में खोडारे बभनान मार्ग पर खोडारे की तरफ से आ रही एक क्योटो कार द्वारा मझरेठी के पास साइकिल सवार व्यक्ति जिसका नाम गोकरन पुत्र मेहीलाल उम्र लगभग 30 बर्ष निवासी रमादत्तपुर थाना खोडारे को बचाने के चक्कर में कार द्वारा साइकिल को टक्कर मारते हुए कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे आम के पेड से जाकर टकरा गयी। साइकिल सवार व्यक्ति गोकरन पुत्र मेहीलाल को सीएचसी भुक्कनपुर अस्पताल भेजा गया, जहाँ अस्पताल मे इलाज के दौरान साइकिल चालक गोकरन की मृत्यु हो गयी, तथा कार मे सवार सात लोग घायल हो गये, जिनका नाम इस्तकार पुत्र अली हसन उम्र लगभग 30 वर्ष , सिराज अहमद पुत्र मो0 रफीक उम्र लगभग 35 वर्ष,अब्दुल हकीम पुत्र हनीफ उम्र लगभग 22 वर्ष, मो0 औयुल पुत्र मो0 अयूब उम्र लगभग 26 वर्ष,दीपचन्द्र पुत्र बाजीदेव उम्र लगभग 25 वर्ष, शफीक पुत्र जहीर खान उम्र लगभग 24 वर्ष तथा अरशद पुत्र अब्दुल रहमान उम्र 15 वर्ष निवासीगण ग्राम बभनगांव थाना खोडारे के हैं। उक्त सभी को सीएचसी गौर अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया है , जिसमे सुधु(सिराज) पुत्र मो0 रफीक को CHC गौरा मे मृत घोषित कर दिया गया है तथा इस्तिकार व अब्दुल हकीम को इलाज हेतु बस्ती रेफर किया गया तथा अन्य चार को प्राथमिक उपचार के बाद सीएचसी गौरा से छुट्टी दे दी गई। मौके पर पुलिस बल मौजूद है तथा शान्ति व्यवस्था कायम है। पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal