बदलता स्वरूप श्रावस्ती। मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह ने भिनगा में ड्रग वेयर हाउस के समीप निर्माणाधीन 50 बेड वाले आयुष अस्पताल का गुरुवार को आकस्मिक निरीक्षण कर चल रहे प्रगति कार्य का जायजा लिया और कार्य में तेजी लाकर मानक के अनुसार कार्य कराकर तय समय में पूरा किये जाने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान भूतल में शटरिंग कार्य पूरा पाया गया। प्रथम तल एवं भूतल में स्लैब का कार्य कराया जा रहा है। प्रथम तल एवं भूतल में स्लैब का कार्य कराया जा रहा है। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिया है कि निर्माणाधीन अस्पताल का कार्य पूरा हो जाने पर तकनीकी टीम से जांच करायी जाए, उसके उपरान्त हस्तानान्तरण की कार्यवाही की जाए। उन्होने कहा कि जिला अस्पताल के समीप ही इस आयुष अस्पताल का निर्माण हो रहा है, जो जनपद के विकास में और एक कड़ी जुड़ गई है। इससे निश्चित ही जनपद वासियों को लाभ मिलेगा। इस अवसर पर कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कार्पाेरेशन लिमिटेड इकाई-22 बहराइच के अवर अभियंता अमित सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अभियंता एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal