बदलता स्वरूप श्रावस्ती। प्रदेश सरकार की अनूठी पहल पर देश में पहली बार युवा पीढ़ी को जल जीवन मिशन की परियोजनाओं का सहभागी बनाने के लिए ’’जल ज्ञान यात्रा’’ का शुभारंभ किया जा रहा है। जिसके तहत शुक्रवार को जिलाधिकारी कृतिका शर्मा के निर्देश पर अपर जिलाधिकरी(वि0/रा0) अमरेन्द्र कुमार वर्मा ने कलेक्ट्रेट परिसर में ’’जल ज्ञान यात्रा’’ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस ’’जल ज्ञान यात्रा’’ में जनपद के परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को जनपद की औरैया निधान पेयजल परियोजना का भ्रमण कराया जाएगा तथा बच्चों को जल जांच की प्रक्रिया दिखाने के साथ जल संरक्षण के प्रति जागरूक भी किया जाएगा।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को जल जीवन मिशन की परियोजनाओं का सहभागी बनाने के लिए जल ज्ञान यात्रा का शुभारंभ किया जा रहा है। जिसके माध्यम से स्कूली बच्चों को अभी से पानी के महत्व के बारे में बताया जाएगा, ताकि उनके अन्दर जल संरक्षण की भावना उत्पन्न हो सके और जल संचयन कर उसे बचाया जा सके। इसके अलावा उन्हें भूगर्भ जल जागरुकता के माध्यम से भी पानी के महत्व के बारे में बताया जाएगा।
इस अवसर पर जनपद के विभिन्न परिषदीय विद्यालयों के छात्र-छात्राएं एवं जल निगम के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal