अवैध सम्पत्ति कुर्क, गोकशी के अपराध मे लिप्त थे अभियुक्तगण

बदलता स्वरूप गोंडा। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत गोकशी के अपराध में लिप्त 02 गैंगस्टरों चुन्ना उर्फ इरफान पुत्र अकबर अली व नियाज हुसैन पुत्र कल्लू निवासीगण ग्राम लोनावा दरगाह थाना खरगूपुर जनपद गोण्डा द्वारा अपने अपराधिक कृत्यों से अर्जित किये गये रुपयों से क्रय की गयी दो अदद मोटर साइकिल धारा 14(1) गिरोह बन्द अधिनियम के अन्तर्गत जिलाधिकारी गोण्डा के आदेश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक राधेश्याम राय एवं क्षेत्राधिकारी नगर विनय कुमार सिंह व उपजिलाधिकारी सदर गोण्डा के निर्देशन में नायब तहसीलदार सदर अनुराग पाण्डेय एवं थानाध्यक्ष खरगूपुर मय पुलिस टीम के द्वारा जब्तीकरण की कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियुक्तों के दोनो मोटरसाइकिलों को कब्जे मे लेकर थाना खरगूपुर पर दाखिल किया गया है। जब्त किये गये वाहनों की कीमत करीब 70000 रुपये होगी। इस कार्यवाही से गोकशी के अपराध मे लिप्त अपराधियों मे भय का माहौल व्याप्त है। गैंगस्टरों के विरुद्ध उनके द्वारा अपने आपराधिक कृत्यों से अर्जित की गयी सम्पत्ति के जब्तीकरण की कार्यवाही आगे भी निरन्तर चलती रहेगी।