प्रदर्शनी पण्डालों का प्रभारी मंत्री ने किया निरीक्षण

बहराइच 25 मार्च। जनपद भ्रमण के दौरान प्रदेश के मत्स्य एवं जनपद प्रभारी मंत्री डॉ संजय कुमार निषाद ने प्रदेश सरकार का एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में कलेक्ट्रेट प्रांगण में स्वास्थ्य, आईसीडीएस, आयुर्वेद, होमियोपैथी, यूनानी, कृषि, रेशम, उद्यान, गन्ना, शिक्षा, वन, ग्राम्य विकास, पशुपालन, चिकित्सा शिविर, मत्स्य इत्यादि विभागों द्वारा लगाये गये भव्य प्रदर्शनी स्टालों का एमएलसी डॉ प्रज्ञा त्रिपाठी, विधायक महसी सुरेश्वर सिंह, पयागपुर सुभाष त्रिपाठी, सदर श्रीमती अनुपमा जायसवाल, बलहा सरोज सोनकर, नानपारा राम निवास वर्मा, जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा, सांसद प्रतिनिधि डॉ आनन्द गौड़ व अतिथियों के साथ विभागीय स्टालों का अवलोकन किया।

आईसीडीएस स्टाल के निरीक्षण के दौरान श्री निषाद ने मौजूद गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की तथा बच्चों का अन्नप्रासन भी कराया। इस अवसर पर विकास की थीम पर उकेरी गई रंग-बिरंगी रंगोली को देख कर प्रभारी मंत्री श्री निषाद ने सराहना भी की।