बदलता स्वरूप गोन्डा। जनपद के समस्त एनसीसी कैडेट को 48 यूपी बटालियन एनसीसी कैडेट में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कठिन बाधा पार करने का प्रशिक्षण कमान अधिकारी कर्नल सुनील कपूर के नेतृत्व में संपन्न हो रहा है। एनसीसी गोरखपुर ग्रुप के अंतर्गत 48 उत्तर प्रदेश वाहिनी एनसीसी गोंडा एक उत्कृष्ट बटालियन है। इस एनसीसी बटालियन के अंतर्गत जनपद के लगभग 25 कॉलेजों में एनसीसी प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। कमान अधिकारी द्वारा स्वयं एनसीसी कैडेट को प्रोत्साहित करना, आर्मी में कैरियर बनाने के लिए काउंसलिंग करना, भर्ती के लिए तैयारी करना,लक्ष्य को प्राप्त करना ही हमारा उद्देश्य है। इसी क्रम में बटालियन के प्रांगण में एनसीसी कैडटो को ऑप्टिकल ट्रेनिंग जिसको कठिन बाधा प्रशिक्षण भी कहा जाता है। प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए नए ऑप्टिकल कमान अधिकारी द्वारा तैयार कराया गया और पिछले दो सप्ताह से गोंडा जनपद के प्रत्येक विद्यालयों से कैडेटों को बटालियन पर बुलाकर भारतीय सेना के जवानों द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। कैडेटों की भागीदारी एवं उत्साह को देखते हुए कैरियर की तैयारी हेतु कम जगह होने के बावजूद इस प्रशिक्षण कोर्स का निर्माण कराया गया। भारतीय सेना के अतिरिक्त अर्ध सैनिक बल और पुलिस के भर्ती में फायदा मिलेगा। कर्नल सुनील कपूर का उद्देश्य अधिक से अधिक कैडेटों को भारतीय सेना के जवान बनाना एवं अधिकारी पद पर चयन हेतु प्रशिक्षण देना है जिससे यह कैडेट अपने जनपद के साथ अपने देश का भी नाम रोशन करेंगे प्रशिक्षण के दौरान तमाम संख्या में लोग मौजूद रहे।
