खेल ही दिलो में पैदा करती एकता और अनुशासन-इरफान अंसारी

बदलता स्वरूप अयोध्या। आई पी एल की तर्ज पर अयोध्या में सोसाइटी प्रीमियर लीग रूल आउट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 23 दिसंबर 2023 से शुरू हो चुका है। जिसमें ग्रामीण क्षेत्र से लेकर शहरी क्षेत्र की टीमें प्रतिभाग करेंगी, जिसमें रूल आउट बेस टुर्नामेंट होगा। जिसमें प्रतिभाग करने वाली टीमों को इंट्री फीस के तौर पर 1100 रुपया होगा और विजयी होने पर विजेता को 15000 रू और उपविजेता को 7000 रू दिया जायेगा। सोसाइटी प्रीमियर लीग रूल आउट क्रिकेट टूर्नामेंट संरक्षक सुल्तान अंसारी पार्षद इमरान अंसारी समाजसेवी ने फीता काटकर उद्घाटन किया। उदघाटन के दौरान संरक्षक सुल्तान अंसारी पार्षद इमरान अंसारी समाजसेवी ने कहा कि खेल ही एक ऐसा माध्यम है जो दिलो को जोड़ता है। खेल में सभी खिलाडी़ एकता, भाईचारे की भावना के साथ एक होकर प्रतिभाग करते है। सोसाइटी प्रीमियर लीग रूल आउट क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन नन्हे मियां उर्फ इरफान भाई वरिष्ठ समाजसेवी द्वारा 25 दिसंबर को किया जायेगा। इस अवसर मुख्य आयोजक मोहम्मद कैफ मोहम्मद जावेद संरक्षक सुल्तान अंसारी पार्षद इमरान अंसारी समाजसेवी उदघाटन करता वरिष्ठ समाजसेवी नन्हे भाई उर्फ इरफान अंसारी सहित सैकड़ो खेल प्रेमी मौजूद रहे।