संजय दास हेमंत दास गंगा सागर के लिए रवाना

बदलता स्वरूप अयोध्या। परमाराध्य धर्म सम्राट महंत ज्ञानदास महाराज साथ में उत्तराधिकारी संजय दास महाराज राष्ट्रीय अध्यक्ष संकट मोचन सेना एवं वरिष्ठ पुजारी हेमंत दास महाराज श्री हनुमानगढ़ी अयोध्या से आज गंगा सागर पश्चिम बंगाल के लिये प्रस्थान किए।