बदलता स्वरूप बलरामपुर। लायंस क्लब बलरामपुर द्वारा आज अत्यंत पिछड़े ग्राम सोनपुर में विंटर केयर प्रोग्राम के अन्तर्गत ज़रूरतमंदों को 500 कम्बल वितरित किए गए। कार्यक्रम में क्लब के अध्यक्ष लायन निष्काम गुप्ता, सचिव लायन अशोक गुप्ता, कोषाध्यक्ष लायन प्रद्युम्न सिंह, कार्यक्रम संयोजक लायन राजीव अग्रवाल, लायन परमजीत सिंह, लायन आलोक अग्रवाल, लायन प्रीतपाल सिंह, लायन अरुण गुप्ता, लायन गणेश अग्रवाल, लायन मनीष तुलस्यान, लायन बी.एन.ठाकुर, लायन दिनेश चौहान, लायन प्रदीप मेहरोत्रा, लायन प्रदीप अग्रवाल, लायन किरन गुप्ता, लायन सोनिया सिंह, लायन सीमा मेहरोत्रा, लायन अनीता अग्रवाल, लायन श्वेता तुलस्यान, लायन कंचन अग्रवाल, लायन श्याम सिंह व लायन संतोष राय उपस्थित रहे।
