बदलता स्वरूप गोंडा। एएसपी राधेश्याम राय ने पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में साप्ताहिक मंगलवार परेड की सलामी ली तथा परेड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के पश्चात अपर पुलिस अधीक्षक ने शारीरिक दक्षता विकसित करने हेतु परेड को दौड़ लगवाई। परेड में एकरूपता व अनुशासन बनाए रखने के लिए टोलीवार ड्रिल करवायी तथा जवानों को शारीरिक रूप से फिट रहने का संदेश दिया तथा जवानों को विभिन्न प्रकार के शारीरिक व्यायाम भी करवाया। तत्पश्चात क्वार्टर गार्ड में सलामी ली। सलामी के उपरांत पुलिस लाइन परिसर, शास्त्रागार, स्टोर कार्यालय, परिवहन शाखा, पुलिस क्लब व अन्य शाखाओं का निरीक्षण कर भोजनालय एवं बैरक की साफ-सफाई एवं गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान प्रतिसार निरीक्षक व अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
