बदलता स्वरूप गोंडा। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों को बैंको,एटीएम,वित्तीय संस्थानों की चेकिंग हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये थे जिसके क्रम में जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों,थाना प्रभारियों द्वारा बैंक,एटीएम,वित्तीय संस्थानों में सुरक्षा व्यवस्था की चेकिंग कि गई। चेकिंग के दौरान बैंक सुरक्षा ड्यूटी में लगे सुरक्षा कर्मियों को चेक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये एवं सतर्कता पूर्वक डियूटी करने हेतु बताया गया। बैंक में लगे अलार्म, सायरन, सी०सी०टी०वी० कैमरों को चेक किया गया तथा शाखा प्रबंधक से बैंक/एटीएम की सुरक्षा सम्बन्धी वार्ता की गयी। परिसर में संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर अनावश्यक रूप से बैठे व्यक्तियों को हिदायत देकर परिसर से बाहर किया गया।
