बदलता स्वरूप बहराइच। पण्डित दीन दयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में प्रदेश स्तरीय सीनियर पुरूष फुटबाल तथा सीनियर बॉक्सिंग प्रतियोगिता के जिला एवं मण्डल स्तरीय चयन ट्रायल तथा प्रदेशीय स्तरीय प्रतियोगिता के आयोजन की तिथियांे का निर्धारण कर दिया गया है। यह जानकारी देते हुए उप क्रीडाधिकारी अनुपमा धानुक ने बताया कि इन्दिरा गॉधी स्पोर्ट्स स्टेडियम बहराइच में 28 दिसम्बर को अपरान्ह 03ः30 बजे तथा सीनियर पुरूष फुटबाल प्रतियोगिता हेतु 10 जनवरी को 03ः30 बजे से जिला स्तरीय चयन ट्रायल सम्पन्न होगा। सुश्री धानुक ने बताया कि बॉक्सिंग प्रतियोगिता का मण्डल स्तरीय चयन ट्रायल इन्दिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम बहराइच में 29 दिसम्बर को अपरान्ह 03ः30 बजे तथा फुटबाल प्रतियोगिता का मण्डलीय चयन ट्रायल क्षेत्रीय खेल कार्यालय गोण्डा में 12 जनवरी को पूर्वान्ह 11ः00 बजे सम्पन्न होगा। जिला स्तरीय चयन/ट्रायल्स में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को अपनी जन्मतिथि प्रमाण पत्र की मूल प्रति व छायाप्रति साथ में लाना अनिवार्य होगा अन्यथा की स्थिति में सम्बन्धित खिलाड़ी चयन/ट्रायल्स में प्रतिभाग नहीं कर सकेंगे। जिला स्तर पर चयनित खिलाड़ियो को मण्डल स्तर पर तथा मण्डल स्तर पर चयनित खिलाड़ियों को प्रदेश स्तर पर चयन/ट्रायल्स में भाग लेने हेतु भेजा जायेगा। सुश्री धानुक ने बताया कि अमर शहीद सत्यवान सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम बस्ती में 16 से 23 जनवरी तक फुटबाल तथा क्षेत्री खेल कार्यालय बरेली में 02 से 05 जनवरी तक बॉक्सिंग प्रतियोगिता सम्पन्न होगी।