केकेआर अयोध्या की टीम रही उपविजेता
महेन्द्र कुमार उपाध्याय
बदलता स्वरूप अयोध्या। अभिरामदास वार्ड में स्थित मोहल्ला सुटहटी में एसपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट मैच का सोमवार की देर शाम समापन हुआ। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि दशरथ गद्दी के पीठाधीश्वर महन्त बृजमोहन दास जी महाराज और विशिष्ठ अतिथि के रुप में वरिष्ठ समाजसेवी मोहम्मद इरफान नंन्हे मियां व युवा भाजपा नेता विवेक मिश्रा ने शिरकत की। इस मौके पर फाइनल मैच केकेआर अयोध्या और अयोध्या रॉयल क्लब के बीच खेला गया। फाइनल मैच में अयोध्या रेल की टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए केकेआर को करारी शिकस्त दी। मीडिया से बात करते हुए महन्त बृजमोहन दास ने बताया कि खेल का अर्थ होता है सद्भावना जिसमें आदमी मिलकर खेलता हैं। हार और जीत एक सिक्के के दो पहलू होते है। हार से निराश होने के बजाए और संघर्ष करने की ज़रूरत होनी चाहिए। संघर्ष करिए कामयाबी एक दिन ज़रूर क़दम चूमेगी। बता दें कि एसपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट के सरंक्षक युवा समाजसेवी इमरान अंसारी व पार्षद सुल्तान अंसारी तथा आयोजक मोहम्मद कैफ ने आए हुए अतिथियों का माला पहनाकर व अंगवस्त्र भेंट कर किया गया। इस दौरान अतिथियों ने जीती हुई टीम को ट्रॉफी और 15 हज़ार नगद देकर पुरुस्कृत किया, वन्ही उपविजेता टीम को 7 हज़ार रुपये की धनराशि देकर टीम की हौसला अफजाई की। इस दौरान पार्षद सौरभ सूर्यवंशी, मुख्तार खां गुड्डू, जावेद, मोहम्मद सैफ, शाबान अंसारी, रामेश्वर दास के अलावा बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal