जिले में स्वास्थ्य के क्षेत्र में किये जा रहे है बेहतर कार्य-जिलाधिकारी

बदलता स्वरूप श्रावस्ती। स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित परिवार कल्याण कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद में बेहतर कार्य करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों को सम्मानित करने हेतु जिलाधिकारी कृतिका शर्मा की अध्यक्षता में आशा-ए0एन0एम0 ट्रेनिंग सेंटर भिनगा में जनपद स्तरीय सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं जैसे-महिला नसबन्दी, प्रसव पश्चात् महिला नसबन्दी, पुरूष नसबन्दी एवं अन्तरा सेवाओं में बेहतर सेवा प्रदान करने वाले अधीक्षकों, चिकित्सकों/पैरामेडिकल कर्मियों को प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में स्वास्थ्य के क्षेत्र में लगातार बेहतर कार्य किये जा रहे है, लेकिन इसे और बेहतर करने के लिए आगे भी प्रयास की जरूरत है। उन्होने कहा कि आशाओं और ए0एन0एम0 के माध्यम से परिवार नियोजन के साधनों का व्यापक प्रचार-प्रसार कराकर जरूरतमंदो को उपलब्ध कराएं। और उन्हें यह भी जानकारी दी जाए कि परिवार बडा होने से बच्चों की पढ़ाई पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है, इसलिए लोगों को परिवार सीमित रखने के लिए परिवार नियोजन अपनाना आज के परिवेश में महती आवश्यकता है। उन्होने यह भी कहा कि जिले में मातृ एंव शिशु मृत्यु दर पर रोकथाम के लिए कारगर कदम उठाए जाएं, ताकि स्वास्थ्य के देखभाल के अभाव में जिले में किसी भी गर्भवती/धात्री महिला एंव नवजात शिशुओं की मृत्यु न होने पाए। इस दौरान जिलाधिकारी ने जनपद स्तर पर बेहतर कार्य करने वाले जिला स्वास्थ्य शिक्षा सूचना अधिकारी अभय प्रताप, डी0सी0पी0एम0 राकेश कुमार गुप्ता, जनपदीय लेखा प्रबन्धक(डी0ए0एम0) जगदेव प्रसाद वर्मा, वरिष्ठ परिवार नियोजन विशेषज्ञ सुलभ श्रीवास्तव को प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। महिला नसबन्दी सेवा प्रदाता डा0 रामगोपाल, डा0 आर0के सिंह, डा0 विनय श्रीवास्तव, डा0 ठाकुर दास व डा0 एच0पी0 शाही, प्रसव पश्चात महिला नसबन्दी सेवा में डा0 प्रतिभा शुक्ला, डा0 शिल्पा, डा0 संध्या चौधरी, पुरूष नसबन्दी सेवा में डा0 उदयनाथ को प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

वहीं ब्लाक स्तर पर महिला नसबन्दी में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिरसिया के डा0 प्रवीण कुमार को प्रथम पुरस्कार एवं अधीक्षक गिलौला डा0 दीपक शुक्ला को द्वितीय पुरस्कार दिया गया। बी0सी0पी0एम0 क्रमशः विनोद श्रीवास्तव, अजीत यादव, वसीम, अखिलेश वर्मा, रिजवाना मुराद, बी0पी0एम0 क्रमशः हरीश चन्द्र, आशीष पाण्डेय, मो0 आजम, अब्दुल रहमान खान, स्टाफ नर्स क्रमशः बिन्दु कुमारी, विजय लक्ष्मी, परिवार नियोजन काउंसलर सीएचसी गिलौला पूनम पाण्डेय, अन्तरा सेवायें प्रदान करने हेतु सी0एच0ओ0 पल्लवी चौहान देवरा जमुनहा, प्रीति वर्मा कटकुइयां कला सिरसिया, पूनम सिंह टंडवा महन्थ इकौना, रश्मि द्विवेदी व मोनिका जमुनहा सहित मोबियस संस्था के द्वारा कार्यरत कर्मियों को उनके बेहतर कार्य के लिए सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ए0पी0 सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 रामगोपाल, जिला स्वास्थ्य शिक्षा सूचना अधिकारी अभय प्रताप, मोबियस फाउण्डेश के प्रभात कुमार सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य चिकित्सकगण/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।